बलौदाबाजार, 14 मई 2025/ वनमण्डलाधिकारी गणवीर धम्मशील के निर्देशन में बलौदाबाजार वनमण्डल के बल्दाकछार परिक्षेत्र अन्तर्गत रात्रि गस्त के दौरान वन विभाग की टीम द्वारा औराई बैरियर में 13 मई 2025 की रात्रि समय 11 बजे अवैध रूप से रेत से भरे हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 06 एचबी 5621 एवं सीजी 04 पीई 8012 को जब्त किया गया।
जांच में रेत परिवहन से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज वाहन चालकों के पास नहीं पाए जाने पर अवैध रेत परिवहन कर रहे वाहनों को नियमानुसार वन विभागीय अमले द्वारा जप्त किया गया। प्रकरण खनिज विभाग से संबंधित होने के कारण वन विभाग ने प्रकरण को खनिज विभाग बलौदाबाजार-भाटापारा को हस्तान्तरित किया।
वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के द्वारा सभी परिक्षेत्र अधिकारियों को वनक्षेत्र के आसपास अवैध रेत खनन अथवा परिवहन प्रकरणों पर कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
इस कार्यवाही में परिक्षेत्र अधिकारी बल्दाकछार
गितेश बंजारे,वनपाल नटवर लाल वर्मा, तुलसी राम मनहरे वरक्षक एवं परिक्षेत्र के कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।