सुशासन तिहार 2025- लाहौद समाधान शिविर में 1756 हितग्राही हुए लाभान्वित

बलौदाबाजार,14मई 2025/सुशासन तिहार अंतर्गत विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत लाहौद में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहु जिला पंचायत सदस्य सुश्री इंदु जांगड़े शामिल हुए। शिविर में कलस्टऱ के 10 ग्राम पंचायत के लोग शामिल होकर शासन की योजनाओं का लाभ लिए। प्रथम चरण में कुल 4022 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 3998 मांग एवं 24आवेदन शिकायत से सम्बंधित थे। समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 1756 हितग्राहियो का लाभन्वित किया गया। इसके साथ ही प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।कलेक्टर दीपक सोनी इस अवसर पर जल संचयन की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर क़ा आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य लोगो के द्वार तक प्रशासन की पहुंच हो और योजनाओं का लाभ बेहतर ढंग से सभी पात्र हितग्राही को मिल सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर एक प्रकार से रिपोर्ट कार्ड है जिसमें आपके द्वारा दिये गए आवेदन की जानकारी का पूरा विवरण होता है। शिविर में अधिकारी निराकरण का वाचन करते है,इसके साथ ही प्रोजेक्टर व कम्प्यूटर के माध्यम से भी आवेदन की स्थिति की जानकारी ले सकते है। उन्होंने बताया कि सम्पर्क केंद्र से भी आवेदको को उनके आवेदन के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है। वर्तमान में आवास प्लस 2.0 का सर्वे किया जा रहा है जिसमें आवास प्लस के छूटे हुए हितग्राहियो को प्राथमिकता से पंजीयन किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित हो रहे समाधान शिविर से जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी स्वयं जनता के पास आ रहे है और उनकी समस्या का समाधान कर रहे हैं।इसके साथ ही आमजन को योजनाओं की जानकारी मिल रही है और पात्र हितग्राहियों को लाभ भी मिल रहा है।

*हितग्राही हुए लाभान्वित* – कलस्टर लाहोद समाधान शिविर में लाहोद, कोलिहा, गिंदोला, खम्हारडीह, चिरपोटा, मुण्डा, ताराशिव,परसाडीह, चिचिरदा, पंडरिया कुल 10 पंचायत शामिल हुए। आवेदनों के निराकरण उपरांत कुल 1756 आवेदकों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया जिसमें नवीन जांब कार्ड 4, नवीन राशन कार्ड 7, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 6, केसीसी ऋण वितरण 6, खाद एवं बीज वितरण 3, माइक्रो एटीएम से किसानों को राशि 4, गोदभराई 4, अन्नप्रासन 4, आयुष्मान कार्ड वितरण 6, आईस बाक्स 2, भिण्डी लौकी बीज वितरण 9, किसान किताब 25, बी-1 खसरा 32, सीमांकन 3, बटांकन 3 हितग्राही लाभान्वित हुए। इसके साथ ही
विकासखंड भाटापारा के करही बाजार,सिमगा के दरचुरा,पलारी के लच्छनपुर एवं कसडोल के चांदन एवं नगरीय निकयों में भी समाधान शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,एसडीएम अमित गुप्ता सहित सरपंच, उप सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *