लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। किसान पथ पर एक चलती बस में भीषण आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। यह निजी बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश नींद में थे।
सुबह 4:40 बजे रायबरेली रोड के पास कल्ली पश्चिम क्षेत्र में बस में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर और कंडक्टर बस रोकने के बजाय कूदकर फरार हो गए, जबकि बस करीब एक किलोमीटर तक जलती हुई दौड़ती रही। बस में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन को चपेट में ले लिया। यात्री जान बचाने के लिए दरवाजों और खिड़कियों की ओर भागे, लेकिन खिड़कियों में लगी लोहे की रॉड ने निकलने में मुश्किल खड़ी कर दी।
सूचना मिलने पर पीजीआई फायर स्टेशन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सुशांत गोल्फ सिटी और पीजीआई थाने की पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और झुलसे हुए यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रामा सेंटर में पहुंचने पर डॉक्टरों ने लक्ष्मी (55), सोनी (26), देवराज (3), साक्षी (1) और एक अज्ञात पुरुष को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक बिहार के निवासी बताए जा रहे हैं।