मणिपुर: चंदेल जिले में बड़ी कामयाबी, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को किया ढेर

इंफाल, 15 मई 2025 – मणिपुर के अशांत चंदेल जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारत-म्यांमार सीमा के निकट स्थित खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव में असम राइफल्स की एक यूनिट ने उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन को खुफिया सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया।

ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने जब इलाके की घेराबंदी की, तो उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने संयम और रणनीति के साथ मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को मार गिराया। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए बताया, “14 मई 2025 को खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव में हथियारबंद कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर असम राइफल्स की यूनिट ने कार्रवाई की। मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।”

मणिपुर में दो वर्षों से जारी है जातीय तनाव

गौरतलब है कि मणिपुर में मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पें हो रही हैं। इन झड़पों में अब तक 130 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 400 से अधिक घायल हुए हैं। हिंसा के चलते करीब 60,000 लोगों को अपने घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *