हिना खान बनीं कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एम्बेसडर, कहा- “कोरिया की खूबसूरती से हमेशा रही हूं आकर्षित”

मुंबई, 15 मई 2025 – टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी मजबूत पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनकी नई उपलब्धि है जिसने उनके फैंस को गर्व का एहसास कराया है। हिना खान को कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।

हिना ने अपने पोस्ट में लिखा, “कोरिया टूरिज्म का ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। कोरिया ने हमेशा मुझे आकर्षित किया है—उसकी खूबसूरत वादियां, समृद्ध संस्कृति और K-ड्रामा व K-पॉप की ग्लोबल लोकप्रियता। मैं बेहद उत्साहित हूं कि मैं अपनी ऑडियंस के साथ कोरिया की इस खूबसूरत जर्नी को शेयर कर पा रही हूं।”

फैंस में खुशी की लहर
हिना के इस नए सफर की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने बधाइयों की बाढ़ ला दी। लोगों ने न केवल उन्हें शुभकामनाएं दीं, बल्कि उनकी इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ती पहचान को भी सराहा।

हिना खान अपने ग्लैमरस लुक, एक्टिंग स्किल्स और आत्मविश्वास भरे अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लेकर ‘बिग बॉस’ और कई फिल्मों तक, उन्होंने हर मंच पर खुद को साबित किया है। अब कोरिया टूरिज्म के साथ उनका यह जुड़ाव उनके करियर का एक और शानदार अध्याय जोड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *