नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और सैन्य टकराव के चलते स्थगित हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शनिवार को फिर से पटरी पर लौट रहा है। लीग की बहुप्रतीक्षित वापसी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से होगी। इस मैच में खास निगाहें हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विराट कोहली पर रहेंगी, जिनकी मौजूदगी मैदान में ऊर्जा भर देती है।
प्लेऑफ की दौड़ में निर्णायक मुकाबला
RCB इस समय 11 मैचों में 16 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है और यहां एक और जीत टीम को प्लेऑफ में लगभग पहुंचा देगी। वहीं KKR 12 मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और हार की सूरत में मौजूदा चैंपियन की नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
रुकावट से पहले दोनों टीमें फॉर्म में
टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार चार जीत दर्ज की थी, जबकि KKR भी दो मैचों में जीत के साथ अच्छी लय में थी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें इस ब्रेक के बाद किस तरह से अपनी लय को बनाए रखती हैं।
RCB का पलड़ा भारी
कागज़ों पर दोनों टीमों की तुलना की जाए तो RCB की टीम KKR पर भारी नज़र आती है। खासकर विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं, जो किसी भी मुकाबले का रुख पलट सकते हैं।
चोट से उबरे कप्तान, विदेशी खिलाड़ी लौटे टीम में
RCB के कप्तान रजत पाटीदार, जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में उंगली की चोट के कारण बाहर थे, अब फिट होकर अभ्यास सत्र में बिना किसी परेशानी के बल्लेबाजी करते नजर आए। वहीं सैन्य टकराव के कारण अपने देश लौटे अधिकांश विदेशी खिलाड़ी – फिल साल्ट, लुंगी नगिदी, टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड – अब फिर से टीम के साथ जुड़ चुके हैं।
चोटिल खिलाड़ी अभी भी चिंता का विषय
हालांकि RCB को अभी भी कुछ चोटिल खिलाड़ियों की कमी खल सकती है। देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अब तक फिट नहीं हुए हैं। पडिक्कल की जगह टीम ने अनुभवी मयंक अग्रवाल को मौका दिया है, जिनसे इस मौके को भुनाने की उम्मीद की जा रही है। हेजलवुड के कंधे की चोट की स्थिति पर फ्रेंचाइजी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।