राजधानी रायपुर के इस होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 11 युवतियां और 4 पुरुष गिरफ्तार

रायपुर, 18 मई 2025 — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बार फिर बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दो होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 11 युवतियों और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई लड़कियां पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की निवासी हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस को शहर के कुछ होटलों में अन्य राज्यों से कॉलगर्ल्स की आपूर्ति की गोपनीय सूचना मिली थी। उसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेहरपुरा स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह क्षेत्र के गगन ग्रांड होटल में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान मौके से युवतियों और पुरुषों को रंगे हाथों पकड़ा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि लड़कियों को दलालों के जरिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा से रायपुर लाया जाता था और फिर होटलों में ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था। दोनों होटलों की महिला रिसेप्शनिस्ट को भी हिरासत में लिया गया है, जिन पर रैकेट में सहयोग देने का आरोप है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित होटल मालिकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *