बॉलीवुड में दस्तक देने को तैयार जूनियर एनटीआर, ‘वॉर 2’ से शुरू होगी यशराज की स्पाई यूनिवर्स में उनकी धमाकेदार एंट्री

मुंबई, 18 मई 2025 — साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अब बॉलीवुड में भी अपना परचम लहराने को तैयार हैं। आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ से वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। खास बात ये है कि इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के सामने एक दमदार भूमिका में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये बिग-बजट फिल्म, भारतीय सिनेमा की स्पाई यूनिवर्स का अगला बड़ा अध्याय मानी जा रही है।

‘वॉर 2’ में एक्शन का धमाका

‘वॉर 2’ में जहां ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने आइकॉनिक किरदार ‘कबीर’ के रूप में लौटेंगे, वहीं जूनियर एनटीआर उन्हें कड़ी टक्कर देते दिखाई देंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य महिला भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं सिद्धार्थ आनंद, जो पहले ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं।

जन्मदिन पर मिलेगा खास तोहफा

सूत्रों के मुताबिक, ‘वॉर 2’ का टीज़र 20 मई को रिलीज किया जाएगा, जो संयोग से जूनियर एनटीआर का जन्मदिन भी है। फैन्स के लिए यह किसी डबल सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा।

यशराज की स्पाई यूनिवर्स में नया हीरो

‘ईटाइम्स’ की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर एनटीआर का किरदार सिर्फ ‘वॉर 2’ तक ही सीमित नहीं रहेगा। यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपनी स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा बनाने की योजना बनाई है। आगे चलकर जूनियर एनटीआर के लिए स्टैंडअलोन फिल्म्स, स्पिन-ऑफ्स और बड़े क्रॉसओवर एपिसोड्स की तैयारी की जा रही है। इससे पहले इस यूनिवर्स में शाहरुख खान का ‘पठान’, सलमान खान का ‘टाइगर’, और ऋतिक रोशन का ‘कबीर’ जैसे किरदार अपनी मजबूत छाप छोड़ चुके हैं।

रिलीज डेट फिक्स

‘वॉर 2’ को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, और माना जा रहा है कि यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड का पूरा फायदा उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *