श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले IPL के पहले कप्तान बने
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स की शानदार कामयाबी ने एक नया इतिहास रच दिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जो अब तक किसी भी कप्तान के नाम नहीं था।
तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंचाया है। इससे पहले उन्होंने 2019 और 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में पहुंचाया था। इसके बाद 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स को उनकी अगुवाई में अंतिम चार में जगह मिली थी। और अब 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचाकर अपने नाम एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज किया है।
राजस्थान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 209 रन ही बना सकी और 10 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ पंजाब की टीम अंक तालिका में शीर्ष चार में शामिल हो गई और प्लेऑफ का टिकट पक्का किया।
अन्य कप्तानों से अलग हैं अय्यर
आईपीएल में अब तक 5 ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने तीन-तीन टीमों की कप्तानी की है – स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर। लेकिन अय्यर इनमें अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में तीनों टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं।