नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि ज्योति को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े व्यक्ति दानिश ने हनी ट्रैप में फंसाया था।
एसपी वैद्य ने लिखा कि ज्योति मल्होत्रा का जनवरी 2025 में पहलगाम दौरा और उसके बाद की गतिविधियां संदेहास्पद हैं। उन्होंने बताया कि दानिश, जो कि पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत था और अब भारत में अवांछित घोषित किया जा चुका है, ने ज्योति को न केवल हनी ट्रैप किया, बल्कि उसे रकम भेजी, महंगे गिफ्ट्स दिए, पांच सितारा होटलों में ठहराया और इंडोनेशिया के बाली तक की ट्रिप स्पॉन्सर की।
पूर्व डीजीपी ने दावा किया कि ज्योति मल्होत्रा ने दानिश के माध्यम से पाकिस्तान को कई संवेदनशील जानकारियां साझा कीं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हुआ। उन्होंने लिखा कि यह पाकिस्तानी उच्चायोग की एक सुनियोजित रणनीति है — प्रभावशाली सोशल मीडिया हस्तियों को लक्षित करना, उन्हें लुभावने ऑफर देना और फिर धीरे-धीरे उन्हें अपने जाल में फंसाना।
एसपी वैद्य ने इस घटना को देश के युवाओं के बीच बढ़ती संस्कारहीनता और त्वरित पैसे कमाने की लालसा से भी जोड़ा। उन्होंने लिखा, “हम बच्चों की सही परवरिश नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें नैतिकता और देशभक्ति का महत्व समझाना ज़रूरी है।”