अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हेल्लो! मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए।”
शिल्पा की इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स और साथी कलाकारों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से सतर्क रहने और कोविड-19 से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय अपनाने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि शिल्पा शिरोडकर 90 के दशक की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, जो कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल के वर्षों में उन्होंने टेलीविजन और सोशल मीडिया पर भी सक्रियता दिखाई है।
फिलहाल वे होम क्वारंटीन में हैं और डॉक्टरों की सलाह पर इलाज ले रही हैं।