छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीमों ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। दुर्ग-भिलाई समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
सुबह करीब 4 बजे चार गाड़ियों में सवार होकर ACB-EOW की टीमें भिलाई पहुंचीं और अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा मारा गया, जबकि नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के ठिकानों की तलाशी ली गई। वहीं खुर्सीपार क्षेत्र में विनय अग्रवाल के घर में दस्तावेजों की जांच जारी है।
इसके अलावा धमतरी और महासमुंद में भी छापेमारी की खबर है, जहां संबंधित ठिकानों से दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इन सभी ठिकानों का संबंध शराब घोटाले से जुड़ी लेन-देन और कागजी प्रक्रियाओं से है।
ACB और EOW की संयुक्त कार्रवाई अब भी जारी है और संभावना जताई जा रही है कि जांच के दायरे में और भी नाम आ सकते हैं।