नारायणपुर – छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ। सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें से 20 के शव और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में नक्सल संगठन का महासचिव और 1.5 करोड़ रुपये का इनामी बसवा राजू भी शामिल है।
मुठभेड़ दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर स्थित बोटेर इलाके में हुई। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बसवा राजू इस क्षेत्र में मौजूद है। इसी सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया। जैसे ही सुरक्षाबल बोटेर पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन में 1 जवान घायल हुआ है, हालांकि उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
अबूझमाड़ क्षेत्र में लंबे समय से नक्सल गतिविधियां चल रही थीं, लेकिन यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं।