छत्तीसगढ़: ट्रेन यात्रियों को झटका, 21 मई से 9 ट्रेनें रद्द, कई गाड़ियां बदलेंगी रास्ता

रायपुर – छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। 21 मई से रेलवे ने 9 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इनमें से कुछ गाड़ियां जून के अंत तक अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी। यह निर्णय रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों के चलते लिया गया है, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल समेत अन्य जोन में ट्रैक मेंटेनेंस और अन्य विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों की गति तेज रखने के लिए अस्थायी रूप से ट्रेनों का संचालन रोका गया है। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि काम पूरा होने के बाद यात्री सुविधाओं में सुधार देखने को मिलेगा।

रद्द की गई ट्रेनें:

18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 21, 24, 28, 31 मई एवं 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 21 मई, 4, 11, 18, 25 जून

18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 22 मई, 5, 12, 19, 26 जून

58201 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर – 21 मई

58207 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर – 21 मई

58208 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर – 22 मई

58204 रायपुर-कोरबा पैसेंजर – 22 मई

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस
तिथियां: 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून
नया मार्ग: कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-ईब

18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस
तिथियां: 22 मई और 1, 8, 15, 22, 29 जून
नया मार्ग: ईब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक

13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
तिथियां: 20, 27 मई और 3, 10, 17, 24 जून
नया मार्ग: कान्ड्रा-सीनी (टाटानगर को बायपास कर)

13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस
तिथियां: 24, 31 मई और 7, 14, 21, 28 जून
नया मार्ग: सीनी-कान्ड्रा (टाटानगर को बायपास कर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *