जम्मू, 22 मई: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की पांच चौकियों और एक आतंकी लॉन्चपैड को नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का करारा जवाब देने के तहत की गई।
बीएसएफ कमांडेंट चंद्रेश सोना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया, “हमने उनकी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया और कई संपत्तियों को नष्ट कर दिया। मस्तपुर इलाके में स्थित उनका एक लॉन्चपैड पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। इसके अलावा, पाकिस्तान की पांच चौकियां और कई बंकर भी नष्ट कर दिए गए हैं।”
उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय नागरिक इलाकों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है। 10 मई को पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों, तैनाती स्थलों और गांवों पर 61 एमएम और 82 एमएम मोर्टार से भारी गोलाबारी की थी।
बीएसएफ की इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान की रणनीतिक तैयारियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस ऑपरेशन को बीएसएफ की आक्रामक रणनीति और तत्काल प्रतिक्रिया की मिसाल माना जा रहा है।