रायपुर, 22 मई 2025 — छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ दो अवर सचिवों के तबादले की सूची जारी की है। इस बदलाव को राज्य प्रशासनिक सेवा के भीतर कार्य दक्षता और विभागीय संतुलन स्थापित करने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी दीपशिखा भगत, जो वर्तमान में अवर सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ थीं, उन्हें अब स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
वहीं, शोभराण सिंह चैरागढ़े, जो अवर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग में कार्यरत थे, को अब पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।