रायपुर: राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बूढ़ातालाब स्थित सप्रे शाला के जिला बैडमिंटन कोर्ट में खेल के दौरान एक युवक की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय हिमांशु श्रीवास्तव के रूप में हुई है, जो मूलतः भिलाई सेक्टर-4 का निवासी था और इन दिनों रायपुर में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिमांशु पहली बार सप्रे बैडमिंटन एकेडमी पहुंचा था और वहां मौजूद खिलाड़ियों से बैडमिंटन खेलने की इच्छा जाहिर की, जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। कुछ समय तक खेलने के बाद वह थककर कोर्ट से बाहर आकर बैठ गया और अचानक ज़मीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद खिलाड़ियों ने तुरंत उसे मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में युवक की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे का एक कथित लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है।