छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को मिलेगा मुफ्त इलाज, ‘नकदी रहित उपचार स्कीम 2025’ लागू

रायपुर, 23 मई 2025: छत्तीसगढ़ में अब सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों को राहत देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। राज्य में भारत सरकार की ‘सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025’ को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध अस्पतालों में दुर्घटना पीड़ितों को सात दिनों तक 1.5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि यह योजना अत्यंत जन उपयोगी है और इससे आम लोगों को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यदि एक दुर्घटना में एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्य घायल होते हैं, तो हर घायल को अलग-अलग 1.5 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी। यानी दो लोग घायल होने पर 3 लाख और तीन लोगों के लिए 4.5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विशेष व्यवस्था और नेटवर्किंग:
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी अस्पताल में इलाज की पर्याप्त सुविधा या विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं हैं, तो अस्पताल तुरंत मरीज को किसी अन्य आयुष्मान-पंजीकृत अस्पताल में रेफर करेगा। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट की व्यवस्था भी की गई है ताकि इलाज में देरी न हो।

राज्य में जल्द ही ट्रॉमा और पॉलीट्रॉमा ट्रीटमेंट में सक्षम अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।

मुख्यमंत्री को धन्यवाद:
श्री जायसवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री श्री विजय शर्मा को इस जनहितकारी योजना को तत्काल लागू करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे राज्य के हजारों नागरिकों को जीवन रक्षक सुविधा समय पर मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *