बैंक में चपरासी भर्ती के लिए तुरंत कर लें आवेदन, 23 मई है लास्ट डेट

बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से चपरासी (Office Assistant/ Peon) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 23 मई 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो उम्मीदवार 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। 23 मई के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी और आपको इसके बाद फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑफिस असिस्टेंट/ चपरासी पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का केवल 10th क्लास (S.S.C./ Matriculation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी को राज्य/ क्षेत्र के अनुसार लोकल भाषा का ज्ञान होना चाहिए।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 18 साल एवं अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्र सीमा की गणना 1 मई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *