बेमेतरा SP ने लिया बड़ा एक्शन..पुलिस हिरासत से दुष्कर्म आरोपी फरार, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

बेमेतरा (छत्तीसगढ़): जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है, जहां पुलिस हिरासत में रखा गया दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेमेतरा एसपी ने थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

निलंबित पुलिसकर्मियों में नवागढ़ थाना प्रभारी चंद्रदेव वर्मा, सहायक उप निरीक्षक (ASI) भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। एसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी या उसके बारे में जानकारी देने वाले को ₹5000 के इनाम की घोषणा भी की है।

मामला देवरी गांव का है, जहां रहने वाले 32 वर्षीय देवेंद्र यादव पर 17 साल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप है। आरोपी पर यह भी आरोप है कि वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था और फिर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया था। किसी तरह घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया, लेकिन हिरासत के दौरान पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया।

फरारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है, लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *