ट्रेक्टरो में चल रही है अवैध पत्थर परिवहन जोरों पर…गिधौरी में माईनिंग विभाग की खनिज जांच नाका कई महिने से बंद,, खनिज विभाग की खुलेआम माफिया पर मेहरबान।।।

विनोद केसरवानी/जिला संवाददाता-  बलौदाबाजार जिले के टुण्डरा तहसील के अंतर्गत अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत खपरीडीह एवं कुम्हारी जहां अवैध पत्थर खदान संंचालित है और खनिज विभाग की खुलेआम माफिया पर मेहरबान से रोजाना लाखों रूपये की राजस्व की नुकसान हो रही है फिर भी खनिज विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई में अपना कदम नही उठाया जा रहा है जिसके चलते पत्थर माफियाओं का हौसला बुलंद होते जा रहा है और रोज ट्रेक्टरों में भरकर अवैध परिवहन धडल्ले किया जा रहा है । पिछले वर्षों से माईनिंग विभाग द्वारा गिधौरी में वनोपज जांच नाका के पास गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर माईनिंग विभाग की कर्मचारियों की नियुक्ति किया गया था लेकिन विगत दो चार माह से माईनिंग विभाग की जांच नाका बेरियर बंद पडा है जिसके चलते अवैध पत्थर ,रेती ,ईटा, ट्रेक्टरों में परिवहन रात हो या दिन में धडल्ले हो रही है । क्षेत्र में खनिज विभाग द्वारा छोटे मोटे कार्रवाई कर खाना पुर्ति किया जाता है ।और रोजाना अवैध पत्थर उतखनन और बिना रायल्टी की वाहन खुलेआम दौड रही है जिसमें राजस्व की रोजाना लाखों से ज्यादा रूपये की नुकसान हो रहे है ।अवैध पत्थर का परिवहन बलौदाबाजार से जिले से गिधौरी शिवरीनारायण के जांजगीर में जा रहे है और विभाग कुम्भकरण की नींद में सोये हुए है।खनिज माफियाओं पर एक ओर शासन प्रशासन की छुट मिल रही है या सत्तापक्ष के लोगों के तरफ से जो खुलेआम अवैध कारोबार पर मेहरबान है ये समझ से परे हुए है बलौदाबाजार जिले में जगह जगह अवैध रेत उतखनन और परिवहन तथा अवैध पत्थर खदान संचालित हो रहा है परंतु विभाग की उदासीनता के चलते जिले में अवैध कारोबार पनपना रहा है ।इस सम्बंध में माईनिंग स्पेक्टर बलौदाबाजार भुपेन्द्र भक्त से मोबाइल नम्बर 75663313312 सेलगातार सम्पर्क करना चाहा परंतु मोबाइल रिसीव नहीं किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *