विनोद केसरवानी/जिला संवाददाता- महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एक दिवसीय शिवरीनारायण प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज शिवरीनारायण में स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित स्वर्णकार भवन के लोकार्पण, मेला ग्राउंड के चौपाटी में केसरवानी परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण तथा तेंदुआ (कुरियारी) में आयोजित लोक में राम शोध संस्थान के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। श्रीमद् भागवत महापुराण में उन्होंने श्रोताओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि- माता शबरी की पावन धरा एवं चित्रोत्पला गंगा की गोदी में बैठकर यहां हम सभी को श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा को सुनने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है। व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी बहुत ही सहज एवं सरल शब्दों में हम सबको कथा का रसपान कर रहे हैं। भगवान शिवरीनारायण जी से प्रार्थना है कि ये स्वस्थ रहें, सानंद रहें और ऐसे ही भारत वर्ष के कोने-कोने में जाकर सनातन धर्म की ध्वजा को फहराते रहें यही शुभकामना है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित संत राम गोपाल दास जी महाराज ने भी श्रोताओं को संबोधित किया और कहा कि- संत महात्माओं की संगति से जीवों का उद्धार हो जाता है। हमें निरंतर भगवान के नाम का सुमिरन, चिंतन और भजन करते रहना चाहिए इससे परमात्मा का आभास होने लग जाता है। उन्होंने संतन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी गाकर श्रोताओं को सुनाया। व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी ने भी ब्यास मंच से महाराज जी का अभिवादन करते हुए कहा कि परम पूज्य गुरुदेव जी महाराज के पहुंचने से ऐसा लग रहा है जैसे साक्षात भगवान नारायण ही हम सबको आशीर्वाद प्रदान करने के लिए उपस्थित हुए हैं। केसरवानी परिवार के द्वारा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रोताओं के रूप में भागवताचार्य ओम प्रकाश शर्मा, बसंत देवांगन,पूर्णेन्द्र तिवारी, रंगनाथ यादव, पिंटू भट्ट, आनंद केसरवानी, पवन केसरवानी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।