रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर के मौलश्री विहार स्थित सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास पहुंचकर उनके पिता और वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय रामजीलाल अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्व. अग्रवाल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने स्व. रामजीलाल अग्रवाल के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा, गौसेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा। उन्होंने अपने कार्यों से समाज में एक प्रेरणास्रोत के रूप में पहचान बनाई। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में संबल प्रदान किया।
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उनके परिवारजन सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। सभी ने स्व. रामजीलाल अग्रवाल के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।