*राज्य में 13.22 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित*
*संग्राहकों को 727.50 करोड़ रूपए का होगा भुगतान*
*अब तक 84.40 करोड़ रूपए के पारिश्रमिक का भुगतान की प्रक्रिया पूरी*
रायपुर, 26 मई 2025/ राज्य में तेंदूपत्ता संग्रहण के साथ-साथ संग्राहकों को पारिश्रमिक भुगतान की प्रक्रिया जारी है। राज्य में 22 मई तक 13 लाख 22 हजार 730 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित हो चुका है, जिसके एवज में संग्राहकों को 727 करोड़ 50 लाख 17 हजार रूपए का भुगतान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा अब तक एक लाख 32 हजार 334 संग्राहकों को 84.40 करोड़ रूपए का भुगतान सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा चुका है।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तेंदूपत्ता संग्राहकों को उनके पारिश्रमिक का भुगतान नियमित रूप से पारदर्शी किया जा रहा है। कुल 727.50 करोड़ रुपये से अधिक के संग्रह मूल्य में से लगभग 11.60 प्रतिशत राशि का भुगतान सीधे संग्राहकों को किया जा चुका है। सबसे अधिक भुगतान वाले जिलों में कोरबा 20.12 करोड़ रुपये, गरियाबंद जिला 16.51 करोड़ रुपये और धमतरी जिला 5.17 करोड़ रुपये शामिल हैं। संग्राहकों को सभी भुगतान ओटीपी हेतु सत्यापन के माध्यम से किए जा रहे हैं, जिससे भुगतान प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हुई है।
छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 मई तक सॉफ्टवेयर में 84.40 करोड़ रूपए के भुगतान की एंट्री की जा चुकी है। 61.73 करोड़ रूपए के भुगतान का सत्यापन पोषक अधिकारी द्वारा किया जा चुका है, जिसमें नगद भुगतान 36.16 करोड़ रूपए एवं बैंक में भुगतान की राशि 24.25 करोड़ रूपए शामिल है।