सारंगढ़-बिलाईगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सुशासन तिहार के तहत सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा का दौरा किया। गाँव के गुलमोहर पेड़ के नीचे एक आत्मीय माहौल में चौपाल लगाकर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं।
मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कई शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया। साथ ही, ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं, जिनका लाभ भविष्य में क्षेत्र के नागरिकों को मिलेगा।
मुख्यमंत्री साय ने अपने X पोस्ट (पूर्व ट्विटर) में लिखा, “सुशासन तिहार के अंतर्गत आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा पहुंचा। गाँव के आत्मीय वातावरण में गुलमोहर पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना और त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार का उद्देश्य यह है कि जनहितकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे। सुशासन तिहार के माध्यम से न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत देखी जा रही है, बल्कि जरूरतमंदों को उनका हक भी दिलाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के दौरे से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखा गया और उन्होंने इस पहल के लिए सरकार का आभार जताया।