रायगढ़ को 330.29 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रायगढ़ को 330.29 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण और भूमिपूजन

रायगढ़, 27 मई 2025 — सुशासन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले को बड़ी सौगात दी। उन्होंने 330 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से तैयार 24 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें से 17 कार्यों का लोकार्पण और 7 कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जो जिले के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

प्रमुख सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने रायगढ़ जिले में पूर्ण हुई कई महत्वपूर्ण सड़कों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिनमें शामिल हैं:

93.59 करोड़ रुपए की लागत से बने रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण और नवीनीकरण (56 कि.मी.)

65.19 करोड़ रुपए की लागत से पूंजीपथरा से तमनार मिलुपारा मार्ग का निर्माण (27.5 कि.मी., जिसमें 26 कि.मी. सीसी रोड)

16.92 करोड़ रुपए की लागत से कसडोल-भैसगढ़ी-बड़गांव-बरलिया मार्ग का निर्माण (14.40 कि.मी.)

8.71 करोड़ रुपए की लागत से कोड़ातराई-पुसौर-सूरजगढ़ मार्ग का उन्नयन (8.30 कि.मी.)

7.95 करोड़ रुपए की लागत से बड़े भंडार-उमरिया-पुसौर-रेंगालपाली मार्ग (7.425 कि.मी.)

93.15 लाख रुपए की लागत से जिला परिवहन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य

महत्वपूर्ण कार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री साय ने जिले में भविष्य की विकास योजनाओं के तहत जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, वे हैं:

97.52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भवन

3.92 करोड़ रुपए की लागत से गोतमा-कोतासुरा मार्ग (3.5 कि.मी.)

2.71 करोड़ रुपए की लागत से औरदा से शासकीय गोदाम मार्ग (2 कि.मी.)

1.27 करोड़ रुपए की लागत से भूतपूर्व सैनिक कल्याण व मेडिकेयर परिसर

75.23 लाख रुपए की लागत से शासकीय हाईस्कूल गेरसा का भवन निर्माण

उपस्थित रहे वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, महापौर श्री जीवर्धन चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविंद्र गवेल सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *