खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ का दमदार प्रदर्शन, 14 पदकों के साथ चमका प्रदेश का नाम

रायपुर, 27 मई 2025 — खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को 3 स्वर्ण, 1 रजत और 10 कांस्य पदक दिलाए हैं। बिहार के पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य की 135 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिसमें 106 खिलाड़ी और 29 सपोर्ट स्टाफ शामिल थे।

18 खिलाड़ियों ने दिलाए छत्तीसगढ़ को पदक

छत्तीसगढ़ के 18 खिलाड़ियों ने 8 विभिन्न खेलों में यह उपलब्धि हासिल की। जिन खेलों में राज्य को पदक मिले, उनमें वेटलिफ्टिंग, शूटिंग, जुडो, थांगता, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, स्विमिंग और मलखम्भ शामिल हैं।

प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की भागीदारी

खिलाड़ियों ने इस बार के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गतका, कलारी पट्टू, स्विमिंग, बैडमिंटन, जुडो, रग्बी, फेसिंग, वेटलिफ्टिंग, थांगता, मलखम्भ, कबड्डी, कुश्ती, बास्केटबॉल, शूटिंग और बॉक्सिंग जैसे कुल 15 खेलों में भाग लिया।

खेल विभाग ने दी बधाई

खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ ने खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। विभाग ने इसे प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

खेलो इंडिया का आयोजन

खेलो इंडिया यूथ गेम्स केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना के अंतर्गत आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य देशभर के उभरते खिलाड़ियों को मंच देना है। इस वर्ष 4 से 15 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 26 खेलों और 1 डेमो खेल को शामिल किया गया था।

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन यह दर्शाता है कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और यदि उन्हें अवसर और संसाधन मिले, तो वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का गौरव बढ़ा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *