विनोद केसरवानी/ बलौदाबाजार, जिला संवाददाता- मंगलवार को हुई गिधौरी क्षेत्र में झमाझम बारिश से जहां गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक जगह जगह गड्ढे हो गया है और गड्ढे पर लबालब पानी भर गया है ।और गिधौरी -शिवरीनारायण धार्मिक नगरी पहुंच मार्ग की सडक पर बार बार मरहम पट्टी लगाकर पीडब्ल्यूडी विभाग शिवरीनारायण द्वारा अपना खाना पुर्ति किया जाता है इस मार्ग में आये दिन बडें बडें गड्ढे होकर पोखर में तब्दील हो जाते है पहली बारिश ने सडक पर की गई औपचारिक मरहम पट्टी की पोल खोल दी। वर्त्तमान में जगह जगह जानलेवा गड्ढे से सडक हादसे का प्रमुख कारण बना हुआ है।गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग कि सडक बुरी तरह से जर्जर हो चुकी है इस मार्ग पर चंद कदमों के भीतर दर्जनों बडे बडे गड्ढे से गंभीर हादसों का कारण बन रहा है ।बावजूद इसके जिम्मेदारो को इसमें कोई फर्क नही पड रहा है गिधौरी से शिवरीनारायण मार्ग से होकर बिलासपुर ,जांजगीर,चांपा , कोरबा,जाने के लिए मुख्य सडक मार्ग एवं महानदी पुल है यहां से और रोजना हजारों की संख्या से ज्यादा वाहनों का आना जाना तथा राहगीरों का भी आना जाना हमेशा लगा रहता है। परंतु गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर बडे बडे गड्ढे हो गये है ।और धार्मिक नगरी में हमेशा जनप्रतिनिधियों के साथ साथ मंत्रीयों का आना जाना लगा रहता है ।लेकिन इस मार्ग की बेहाल सडक की जर्जर दुर्दशा पर नजर नही पडती है पीडब्ल्यूडी विभाग भी अनदेखा किया जा रहा है इस मार्ग की सडक खराब होने की जानकारी होने के बावजूद निष्क्रियता बरती जा रही है ।