कमल हासन को राज्यसभा भेजेगी DMK, एमएनएम कोटे से मिली एक सीट
चेन्नई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन अब संसद के ऊपरी सदन में नजर आ सकते हैं। तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने कोटे की चार सीटों में से एक सीट हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को देने का ऐलान किया है। यह फैसला डीएमके और एमएनएम के बीच लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान हुए गठबंधन समझौते के तहत लिया गया है।
मंगलवार को डीएमके ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इनमें वरिष्ठ वकील पी. विल्सन, लेखिका और कवयित्री सलमा, और पूर्व मंत्री एस.आर. शिवलिंगम शामिल हैं। जबकि चौथी सीट कमल हासन को समर्थन देने के लिए छोड़ी गई है, जिनका नाम जल्द ही औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है।
कमल हासन ने साल 2018 में मक्कल निधि मय्यम के गठन के साथ अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी, हालांकि चुनावी सफलता अभी तक उनके हाथ नहीं लगी है। इसके बावजूद, हासन ने राज्य और देश के विभिन्न मुद्दों पर मुखर होकर अपनी राजनीतिक उपस्थिति दर्ज कराई है। हाल ही में वह कन्नड़ और तमिल भाषा को लेकर दिए गए बयान के चलते विवादों में भी घिर गए थे।
राज्यसभा की ये सीटें 24 जुलाई को रिक्त हो रही हैं, जब तमिलनाडु से छह सदस्य रिटायर होंगे। इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के नेता वाइको के नाम प्रमुख हैं। राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए, डीएमके के पास 4 सीटों पर जीतने का पूरा गणित है, जबकि AIADMK को दो सीटें मिल सकती हैं।