चंडीगढ़: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस की रफ्तार तेज होती दिख रही है और इस बीच चंडीगढ़ से कोविड से पहली मौत की पुष्टि हुई है। सेक्टर-32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (GMCH) में भर्ती एक 40 वर्षीय मरीज की मंगलवार को मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अस्पतालों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर का निवासी था और लुधियाना में काम करता था। हाल ही में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसे लुधियाना से चंडीगढ़ रेफर किया गया था। जीएमसीएच में उसे कोविड वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया था और उसकी हालत गंभीर होने पर दो वेंटिलेटर लगाए गए थे।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि राजकुमार कोविड के नए JN.1 वेरिएंट से संक्रमित था या नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। मरीज के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच और निगरानी की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में पंजाब में कोरोना के कुल 3 सक्रिय मामले हैं। इस नई मौत के बाद कोविड को लेकर प्रशासन ने सभी अस्पतालों में अलर्ट घोषित कर दिया है और टेस्टिंग के साथ-साथ सावधानियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।