पंजाब- मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले ने ‘चरणजीत सिंह चन्नी’ को हरा दिया

पंजाब में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई है। 117 सीटों वाली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर बढ़त मिली है। यही नहीं आम आदमी पार्टी के मुकाबले कांग्रेस और अकाली दल के तमाम दिग्गज नेताओं हार गए। इनमें चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, बिक्रम सिंह मजीठिया, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल शामिल हैं। ये वो बड़े नाम रहे हैं, जो पंजाब की राजनीति में दशकों से काबिज थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी की यह जीत मायने रखती है। रुझानों में बड़ी जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह बताने में देर नहीं की कि यह पूरे विपक्ष की हार है, जो आम आदमी पार्टी के खिलाफ एकजुट था।

पंजाब में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने समूचे विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को हमारी एक वॉलंटियर जीवन ज्योत कौर ने हरा दिया। उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया को भी हरा दिया है। एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करने वाले ने चरणजीत सिंह चन्नी को हरा दिया है। यह आम आदमी की जीत है। जब आम आदमी जाग जाता है तो फिर इंकलाब आ जाता है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो उम्मीद जनता ने हमसे दिखाई है, उस पर हम खरा उतरेंगे। इतने बड़े बहुमत से डर भी लगता है। हमारे ऊपर लोगों ने जो उम्मीद जताई है, उसे पूरा करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *