‘अंतर्दलीय संगीत प्रतियोगिता 2022 संपन्न’

रायपुर |आज दिनांक 02.12.2022 को राजकुमार कॉलेज में ‘अंतर्दलीय संगीत प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया | राजपूत दल ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खरसवान युवराज पी.बी. सिंह देव प्रदत्त ‘खरसवान म्यूजिक ट्रॉफी’ पर कब्जा किया | विद्यार्थियों में भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि जगाने एवं वाद्य कला के विकास के लिए यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है | इस प्रतियोगिता के दो चरण संपन्न हुए | प्रथम चरण में जूनियर स्कूल के कक्षा पहली से पाँचवीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न शास्त्रीय रागों की बंदिशें प्रस्तुत कीं | द्वितीय चरण में कक्षा छठवीं से आठवीं के विद्यार्थियों ने अपनी गायन एवं वाद्यकला का प्रदर्शन किया | प्रत्येक चरण में प्रतियोगिता के तीन राउंड थे- गायन विद्या राउंड, वाद्यकला राउंड एवं चॉइस राउंड|

प्रतियोगिता के दौरान सभागार तालियों से गूँजता रहा | नन्हे प्रतिभागियों ने अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया | प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि श्रीमती कृष्णा भाटी, प्राचार्या एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल रायपुर थीं | मुख्य अतिथि महोदया ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी प्रतिभागियों की सराहना की | उन्होंने ॐ के उच्चारण का महत्त्व प्रतिपादित करते हुए छात्रों को इसके लाभों से भी अवगत कराया | निर्णायक मंडल में वाहिद शरीफ़( वरिष्ठ रंगकर्मी एवं सुगम ज्ञान पारंगत), अनिन रॉय ( सितार शिक्षक, कमला देवी संगीत महाविद्यालय ) और शलभ कुमार ( संगीत शिक्षक, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल) रहे | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह, उप प्राचार्य शिवेंद्र नाथ शाह देव, हेड जूनियर स्कूल श्रीमती चितवन सिंह, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे | 

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे- 

सर्वश्रेष्ठ गायन के लिए राजा हरिहर सिंह मर्दराज खंडपारा कप विजेता : इशिका भामरा | 

नन्ही प्रतिभाएँ : विजेता- वंशिका अधिया, उप विजेता- ओशिन ए.कुजूर |

जूनियर स्कूल : गायन विद्या (वोकल) राउंड : विजेता- अरुंधति पंडित, उपविजेता- अनिका अग्रवाल, वाद्यकला (इंस्ट्रूमेंटल ) राउंड : विजेता- विधान दत्ता, उप-विजेता- काव्या खंडेलवाल, चॉइस राउंड: विजेता- संस्कृति शुक्ला, उप-विजेता- आरव जैन |

सीनियर स्कूल : गायन विद्या (वोकल) राउंड : विजेता- इशिका भामरा , उप-विजेता- सक्षम अग्रवाल, वाद्यकला (इंस्ट्रूमेंटल ) राउंड : विजेता-अदिति अग्रवाल व वरण शर्मा , उप-विजेता- नव्या अग्रवाल, चॉइस राउंड: विजेता- ध्यान निमानी , उप-विजेता- ईशान अग्रवाल |

उपर्युक्त प्रतियोगिता में दलों की अंतिम स्थिति इस प्रकार रही-

प्रथम- राजपूत दल ( 1481 अंक ), द्वितीय- बिक्रम दल ( 1416 अंक ), तृतीय – आर्यदल (1385 अंक), चतुर्थ- राणादल (1314 अंक)  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *