बिलासपुर- बुधवार की शाम दो कार में आए अज्ञात लोगों ने हिस्ट्रीशीटर व कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। इसके बाद फरार हो गए। संजू अपने फार्म हाउस से कार से लौट रहा था। इस वारदात के पीछे जमीन विवाद और पारिवारिक दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि संजू अपनी दबंगई से जमीन पर कब्जा करने का काम भी करता था। इसके चलते उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी। पिता व भाई ने भी उसके खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस नाकेबंदी कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी।
बिलासपुर में सिविल लाइन क्षेत्र के कुदुदंड में रहने वाले संजू उर्फ प्राणनाथ त्रिपाठी के खिलाफ बिलासपुर के अलावा मध्य प्रदेश के अलग-अलग थानों में हत्या, लूटपाट समेत 27 मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि बुधवार को वह अपने फार्म हाउस से कार से लौट रहा था तभी शाम करीब 4:15 बजे सकरी ओवरब्रिज के पास पीछे से आईं दो कार में सवार अज्ञात लोगों ने उस पर दोनों ओर से ताबड़तोड़ कई राउंड गोलियां चला दीं। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आरोपित इसका फायदा उठाकर भाग निकले। संजू के सिर पर तीन, पीठ पर दो और पसली के पास एक गोली लगी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर आइजी बीएन मीणा, एसपी पारल माथुर, एएसपी सिटी राजेंद्र कुमार जायसवाल आदि मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रोफेशनल शूटर्स ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा।