सात सिंचाई योजनाओं के लिए 39.53 करोड़ रूपए स्वीकृत

रायपुर, 16 दिसम्बर 2022

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश की सात विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को कराने के लिए 39 करोड़ 53 लाख 73 हजार रूपए स्वीकृत किए हैं। सिंचाई योजनाओं के पूरा होने से 1 हजार 927 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। दंतेवाड़ा जिले के विकासखण्ड-दंतेवाड़ा की गंजेनार एनीकट कार्य के लिए 2 करोड़ 55 लाख 82 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूरा होने से 70 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-गीदम की कारली जलाशय योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2 करोड़ 36 लाख 2 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूरा होने से 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड-गीदम नाला व्यपवर्तन योजना के जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2 करोड़ 61 लाख 43 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 162 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।
बस्तर जिले के विकासखण्ड-लोहाण्डीगुड़ा की इंद्रावती नदी पर चित्रकोट फाल के नीचे करेकोट में एनीकट सह पुलिया निर्माण कार्य के लिए 22 करोड़ 40 लाख 28 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना के पूरा होने से 890 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी। विकासखण्ड बस्तर की कोसारटेडा मध्यम सिंचाई जलाशय परियोजना के अंतर्गत भानपुरी सिंचाई कॉलोनी में स्थित कार्यालय भवन, रहवासी भवन, निरीक्षण गृह निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 60 लाख 11 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। विकासखण्ड-बस्तर की कोसारटेडा मध्यम सिंचाई जलाशय परियोजना के मुख्य बांध का रिसेक्शनिंग कार्य एवं टरफिंग कार्य, पिंचिंग सुधार एवं उन्नयन कार्य के लिए 3 करोड़ 65 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। विकासखण्ड-जगदलपुर की कुम्हरावण्ड उद्वहन सिंचाई योजना के नहर लाईनिंग कार्य के लिए 3 करोड़ 35 लाख 7 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। योजना के पूरा होने से 705 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *