जल्द ही टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं, हार्दिक पंड्या

भारत नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज करके करेगा. इसे भारतीय क्रिकेट के एक नए दौर की भी शुरुआत मानी जा रही है. ऐसी खबरें हैं कि हार्दिक पंड्या जल्द ही टी20 टीम के नए कप्तान बन सकते हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से ही इस जिम्मेदारी को संभालेंगे.

पंड्या का कप्तान बनना लगभग तय ही माना जा रहा है. कप्तानी मिलने से पहले पंड्या ने भी उड़ान भर ली और वो सीधे नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए. भारत के स्टार ऑलराउंडर ने नए साल की चुनौती के लिए कमर कस ली और बेंगलुरु में जमकर पसीना बहा रहे हैं.

श्रीलंका की मेजबानी के साथ ही भारत का 2022- 2023 घरेलू इंटरनेशनल सीजन शुरू हो जाएगा. साथ ही सीमित ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के नए दौर की भी शुरुआत हो जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बोर्ड पंड्या की कप्तानी में एक नई टीम तैयार करने पर विचार कर रहा है और रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन की टी20 से छुट्टी करने की प्लानिंग कर रहा है, ताकि ये दिग्गज वनडे और टेस्ट पर पूरा ध्यान लगा पाए. ऐसे में पंड्या नए दौर की शुरुआत के लिए एनसीए में समय बिता रहे हैं.

पंड्या की एनसीए में तैयारी करते हुए ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने बीते दिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हल्की-फुल्की ट्रेनिंग की, जहां सर्विसेज और कर्नाटक के बीच रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा है. सर्विसेज के फील्डर्स तो अपने पीछे पंड्या को देखकर काफी उत्साहित हो गए थे.
पंड्या की कप्तानी में भारत ने हाल में न्यूजीलैंड दौरे पर 1-0 से टी20 सीरीज जीती थी.

दरअसल इस साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद से पंड्या को कप्तान बनाए जाने की मांग उठने लगी थी. जिसके बाद रिपोर्ट्स आई कि बोर्ड इस पर विचार कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *