कर्मचारी चयन आयोग के 4500 पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी

सूरजपुर 28 दिसंबर 2022

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में तथा अधिनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के कर्मचारियों की भर्ती करता है। आयोग ने संयुक्त हायर सेकेण्डरी स्तरीय परीक्षा 2022 आयोजित कर निम्न श्रेणी लिपिक, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के लगभग 4500 पद निकाले हैं। ऐसे आवेदक आवेदन कर सकते है जिनकी शैक्षणिक योग्यता 04 जनवरी 2023 की तिथि में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उर्त्तीण हो, 01 जनवरी 2023 को आयु 18 से 27 वर्ष हो एवं शासन के नियमानुसार अन्य पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनूसचित जनजाति, शारीरिक विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, केन्द्र सरकार कार्मिक, विधवा, परित्यकता को आयु सीमा में छूट होगी। ऑनलाइन आवेदन 06 दिसम्बर 2022 को प्रारम्भ होगी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 04 जनवरी 2023 होगी। आवेदक परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in का अवलोकन कर सकते है। ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में संभावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *