जिला चिकित्सालय नारायणपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला नारायणपुर अंतर्गत स्वीकृत पद हेतु उपलब्ध मानदेय एवं जिला खनिज न्यास निधि मद से देय मानदेय राशि के तहत योग्यताधारी अभ्यर्थियों से वॉक.इन.इन्टरव्यूव के माध्यम से शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तॉक मेरिट सूची, अनुभव, साक्षात्कार के आधार पर संविदा नियुक्ति किया जाना है। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। वॉक इन इन्टरव्यूव दिनॉक 02.01.2023 को किया जाएगा।
योग्यताधारी अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीए जिला नारायणपुर में ओरिजनल दस्तावेज के साथ निर्धारित समयावधि में स्वयं उपस्थित होकर दिनॉक 02.01.2023 तक कार्यालयीन समय पर निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नियम एवं शर्तें अन्य विस्तृत जानकारी कार्यालय के सूचना पटल एवं तथा www.narayanpur.gov.inमें अवलोकन किया जा सकता है।