रायपुर– छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री कमर्शियल तौर पर 22 साल की हो गई है। टेक्नोलॉजी से लेकर लाइट और कैमरा बॉलीवुड स्तर का इस्तेमाल होने लगा है। अब यहां की फिल्में भी एरी एलेक्सा और रेड कैमरे से शूट होने लगी है। मेकर्स शूटिंग के दौरान कलाकारों की सुविधाओं पर भी ध्यान देने लगे हैं। यही वजह है कि पहली बार छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग में वैनिटी वैन उपयोग में लाई जा रही है। एक्टर मन कुरैशी ने कहा, शूटिंग स्पॉट में वैनिटी बस का होना प्राइवेसी के लिए जरूरी होता है। एक्टर का तो चल जाता है लेकिन अभिनेत्रियों को चेंज वगैरह करने के लिए यहां-वहां जाना पड़ता था। ऐसे में यह बहुत ही अच्छी शुरुआत है। डायरेक्टर भारती वर्मा ने महिला कलाकारों की सुरक्षा और सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अपने कुछ खर्चों की कटौती करके वैनिटी वैन प्रारंभ किया है सूटिंग के लिए।