कान्हा टायगर रिजर्व में दो दिवसीय ’’कार्बन स्टॉक एसेसमेंट फॉर जेनरेटिंग कार्बन फाइनेंसश’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

दिनांक 18/01/2023 से कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत इकोसेंटरखटिया में दो दिवसीय कार्यशाला “कार्बन स्टॉक एसेसमेंट फॉर जेनरेटिंग कार्बन फाइनेंस“ विषय पर “द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट“ (टेरी) के सहयोग से प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अजोय भट्टाचार्यभा.व.से. (सेवानिवृत्त)कंसलटेंटटेरी द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने परियोजना की विषय वस्तुआवश्यकता तथा उसमें होने वाले लाभ के बारे में बताया। कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक श्री सुनील कुमार सिंहभा.व.सेद्वारा कान्हा टाइगर रिजर्व के बारे में विस्तृत विवरण से परिचय कराया गया तथा संपूर्ण परियोजना के निर्माण से भविष्य में होने वाले परिणामों से अवगत कराया। कार्यशाला में अन्य वक्ता श्री अनिरुद्ध सोनीश्री अनूप जकारियाश्री वरुण ग्रोवरसुश्री प्रांजुल चौहान एवं श्री विनीत श्रीवास्तव रहें। कार्यशाला का उद्बोधन बफर जोन के संयुक्त संचालक श्री नरेश सिंह यादवभा.व.से. द्वारा दिया गया। कार्यशाला में  सुश्री ऋषिभा सिंह नेतामभा.व.से.उप संचालककान्हा टाइगर रिजर्व,  समस्त सहायक संचालकपरिक्षेत्र अधिकारी एवं कोर जोन के 28 वनरक्षकों एवं राज्य वन अनुसंधान संस्थानजबलपुर के प्रतिनिधि तथा रिन्यू पावर के प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए। आज दिनांक 19/01/2023 को क्षेत्र भ्रमण किया जाकर सैंपल प्लाट डाले जायेंगे। इसके अतिरिक्त इको विकास समितियों के सदस्यों से परियोजना के महत्वआवश्यकताएं एवं उनकी भागीदारी के संबंध में भी चर्चा की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *