नेटफ्लिक्स Inc के को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वह लंबे समय के साथी और को-सीईओ टेड सारंडोस और कंपनी के चीफ ऑफरेटिंग ऑफिसर ग्रेग पीटर्स को नेटफ्लिक्स की बागडोर सौंप देंगे.
हेस्टिंग्स ने एक बयान में कहा कि हाल ही में हमने कोविड की चुनौती का भी सामना किया था. इसका हमारे व्यवसाय पर भी गहरा असर पड़ा था. उन्होंने कहा कि बोर्ड और मेरा मानना है कि अब सही समय है कि मुझे अपने पद को इस्तीफा दे देना चाहिए और मुझे अपना उत्तराधिकारी को कमान सौंप देनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयर पिछले साल लगभग 38% गिर गए थे. हालांकि बाद में इसमें 6.1% का उछाल देखा गया था. वहीं, स्ट्रीमिंग वीडियो पॉयनियर ने भी कहा कि नेटफ्लिक्स ने पिछले साल के अंत में अपेक्षा से अधिक ग्राहकों को संभाल लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 की पहली छमाही से ही नेटफ्लिक्स दबाव में है.
हेस्टिंग्स नेटफ्लिक्स में कार्यकारी अध्यक्ष सारंडोस और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर्स को इस्तीफा सौपेंगे. कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक उनका इस्तीफा तुरंत प्रभावी हो जाएगा. दरअसल, नेटफ्लिक्स Inc के लिए चुनौतीपूर्ण समय के बीच जुलाई 2020 में पीटर्स और सारंडोस दोनों को प्रमोट किया गया था.
नेटफ्लिक्स ने कहा कि उसने चौथी तिमाही में 7.66 मिलियन ग्राहक जोड़े. स्ट्रीमिंग कंपनी ने टेलीविजन दर्शकों को जोड़ने की जंग में “Harry and Meghan” और “Wednesday” की मदद से वॉल स्ट्रीट के 4.57 मिलियन के पूर्वानुमान को भी गलत साबित कर दिया.