केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के घर में हुईं दो मैराथन बैठक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवानों ने शुक्रवार देर रात जंतर-मंतर पर चल रहा धरना तो खत्म कर दिया था, लेकिन शनिवार को अध्यक्ष के अपने गढ़ गोंडा में शुरू हुए सीनियर नेशनल ओपन रैंकिंग कुश्ती टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंचने के बाद उनके तेवर फिर कड़े हो गए।
इसके बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर एक्शन में आ गए। खेल मंत्रालय ने बृजभूषण पर लगे यौन शोषण और डब्ल्यूएफआइ में कुप्रबंधन के आरोपों की जांच को लेकर निगरानी समिति के आधिकारिक रूप से गठित होने तक कुश्ती संघ की सभी गतिविधियां निलंबित कर दीं। जांच पूरी होने तक यही समिति कुश्ती संघ का दैनिक कार्य भी संभालेगी। इसके साथ ही 21 से 23 जनवरी तक होने वाले सीनियर नेशनल टूर्नामेंट को भी निलंबित कर दिया गया।