मां का दूध नहीं पी पा रहा था 3 दिन का नवजात शिशु , दुर्ग जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने सर्जरी कर दी राहत

दुर्ग 27 जनवरी 2023

जिला अस्पताल में 3 दिन के मासूम बच्चे को मां का दूध पीने में समस्या आ रही थी। इसका कारण यह था कि बच्चा जन्म से कटे फटे होंठ वाला था। इतने छोटे बच्चे का बच्चे की सर्जरी अभी संभव नहीं थी लेकिन फीडिंग नहीं होने की वजह से उसके लिए काफी दिक्कतें थी। माता मूकबधिर है तथा पिता मानसिक रूप से विकलांग है ऐसे में बच्चे के सरवाइवल के लिए तुरंत निर्णय लिया गया की इसकी फीडिंग के लिए होंठों के पास फीडिंग प्लेस तैयार किया जाए। अब इस फीडिंग प्लेस के माध्यम से बच्चा 6 महीने तक दूध पी सकेगा। इसके बाद कटे फटे होंठ की सर्जरी कर दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बच्चे का ट्रीटमेंट कर रही डॉक्टर रेणु जायसवाल ने बताया कि इतने छोटे बच्चे में फीडिंग प्लेस लगाना काफी बारीक काम होता है लेकिन यह सफलतापूर्वक हो पाया। अब बच्चा आसानी से फीड कर सकेगा। जिला चिकित्सालय में सुविधाएं बढ़ने से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। इस कार्य के लिए डॉ जायसवाल और टीम को सिविल सर्जन डॉ शर्मा ने बधाई दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने भी जिला अस्पताल की टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *