सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा तस्करी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने 68 किलो गांजा बरामद किया है. जिनकी कीमत लाखों में बताई गई है। मामले का खुलासा करते हुए जिले के एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया कि 16 मार्च को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अंबिकापुर की ओर से 6 व्यक्ति बिहार अवैध खाना खाने जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस अंबिकापुर के गौरव पथ स्थित नया बस स्टैंड पहुंची। जहां सभी 6 व्यक्ति एक साथ अपनी पीठ पर बैग रख खड़े हुए थे. जिनकी तलाशी लेने पर सभी के पास से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया गया.
पुलिस सभी को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ किया गया। वहीं पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार सभी आरोपियों के द्वारा बिहार के एक व्यक्ति राणा सिंह को गांजा देना बताया गया. उक्त व्यक्ति के द्वारा सभी व्यक्तियों को 3-3 हजार रुपए देकर कार्यालय ने भेजा गया था. वहीं आरोपियों के द्वारा गोप गोपालगंज से छपरा होते हुए रायपुर से जगदलपुर गए. जहां एक ऑटो वाला शोभा सुंदन अपने एक अन्य साथी सूरज के साथ आरोपियों को पृथक से बैग में भरकर वहां से राणा सिंह को गांजा भेजा जाना बताया गया. कोतवाली पुलिस के द्वारा मुख्य आरोपी राणा सिंह को पकड़ने टीम बनाकर बिहार रवाना हुई साइबर सेल की मदद से उक्त आरोपी के लोकेशन के आधार पर कोतवाली पुलिस की टीम गोपालगंज बिहार के पटना के पास से हिरासत में लिया। जिसे पुलिस टीम अंबिकापुर लेकर रवाना हुई।
वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी के द्वारा अंबिकापुर पहुंचते ही सर के शंकर घाट के पास आरोपी के द्वारा बाथरूम करने की बात कह कर गाड़ी रुकवाई गई और गाड़ी रुकते ही भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम के द्वारा पूर्वक भागदौड़ कर आरोपी को पुनः पकड़ा गया. वहीं आरोपी के द्वारा पुलिस टीम के साथ हाथापाई भी की गई. जिससे पुलिस के जवान को चोट आई है. जिसके खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।