रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद भूपेश बघेल ने अनुपूरक बजट पेश किया। इस पर 2 मार्च को चर्चा होगी। इसके बाद सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। गुरुवार सुबह 11 बजे फिर से कार्यवाही शुरू होगी।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के 16वें सत्र के पहले दिन अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ना प्रारम्भ किया। इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि राज्यपाल जी अंग्रेजी में अभिभाषण का मतलब नहीं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्यपाल के खिलाफ सरकार कोर्ट गई है, उन्हीं से राज्य सरकार अभिभाषण पढ़वा रही है। सौरभ सिंह ने अंग्रेजी में बताया- सरकार आपके खिलाफ कोर्ट गई है।