सोशल मीडिया के इस दौर में कौन कब कितना बड़ा स्टार बन जाए नहीं कहा जा सकता. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते जब कच्चा बादाम गाना गाकर एक मूंगफली वाले ने दुनियाभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी, सभी की जुबां पर बस उन्हीं का नाम रहता था. वीडियो तो आज भी वायरल है और ये गाना सुनते ही फैंस का मन खुश हो जाता है. लेकिन क्या किसी ने भी सोचा कि वो शख्स कहां गया जिसने साइकिल पर घूम-घूमकर इस गाने को पॉपुलर किया था. बता दें कि आज वो शख्स दुखी है और रो रहा है. वजह ये है कि उसके साथ धोखा हुआ है. इतना बड़ा धोखा कि अब कच्चा बादाम गाना गाकर पॉपुलर हुए
दरअसल सिंगर का ऐसा मानना है कि उनके साथ कॉपीराइट को लेकर धोखाधड़ी की गई है. उनके मुताबिक एक कंपनी ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (IPRS) के तर्ज पर धोखा किया गया. उनका गाना यूट्यूब पर शेयर करने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये दिए गए थे. उन्हें नहीं पता था कि वे जिस पेपर पर साइन करने जा रहे हैं वो जी का जंजाल बन जाएगा और उन्हें भविष्य में ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ जाएगा.