धार्मिक पोस्टर को होलिका में जलाने पर हंगामा, 5 नबालिग समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में धार्मिक पोस्टर फाड़कर जलाने पर आक्रोशित रहवासियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने मामले में सात लड़कों को पकड़ लिया। बताया गया कि इनमें से 5 नाबालिग है। पूरी घटना रामनगर की है।

जानकारी के अनुसार यहां कुछ लोगों ने देवी-देवताओं के पोस्टर्स लगवाए थे। होलिका दहन के वक्त रात में कुछ बदमाश लड़कों ने इसे पहले फाड़ा और फिर होलिका में डालकर भाग गए। शुक्रवार को इसका CCTV फुटेज सामने आने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर चक्का जाम कर दिया। हालात बिगड़ने पर आस-पास के तीन थानों से फोर्स बुलवाई गई, पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल मंगवाया गया, एडिशनल एसपी, सीएसपी, डीएसपी आस-पास के थानेदार भीड़ को समझाते रहे मगर लोग नहीं माने।

पुलिस ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस इस मामले में दर्ज किया है। पोस्टर फाड़ने वाले 2 आरोपी युवक और इनके 5 नाबालिग साथियों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ थाने में धारा 295(क), 34 का अपराध रजिस्टर किया गया है। पकड़े गए युवकों में 19 साल का शाहिद खान और 18 साल का समीर शामिल हैं। ये सब राम नगर इलाके में रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *