दिल्ली ने पीट-पीटकर किया गुजरात का बुरा हाल, 43 गेंदों में जीता मैच

मुंबई- एक दिन पहले एलिसा हीली और उनकी टीम यूपी वॉरियर्स ने अगर 13 ओवरों में ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर सबसे तेजी से जीत का रिकॉर्ड बनाया तो 24 घंटे बाद ही दिल्ली कैपिटल्स ने ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.वो भी हैरतअंगेज रफ्तार से. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नौवें मुकाबले में दिल्ली ने गुजरात जायंट्स की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 43 गेंदों (7.1 ओवर) में 107 रन बनाकर विस्फोटक जीत दर्ज कर ली. पहले मारिजान कैप ने अपनी गेंदों से गुजरात को तबाह किया और फिर शेफाली वर्मा ने धुनाई करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. मुंबई इंडियंस के हाथों अपने पिछले मैच में सिर्फ 105 रन पर ढेर होकर 15 ओवरों में हारने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली ने उसी के अंदाज में वापसी की.

बल्कि उसे भी धमाकेदार प्रदर्शन के साथ गुजरात को धो दिया. दिल्ली ने 4 मैचों में तीसरी जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में लगातार बड़े अंतर से मुकाबले हार रही गुजरात के लिए ये मैच भी ऐसा ही साबित हुआ और 4 मैचों में तीसरी हार उसके खाते में आई. 33 रन पर 6 खिलाड़ी ढेर, एक बॉलर ने 5 को किया फेल, 3 बल्लेबाजों के स्टंप्स उखाड़े- Video 5 पॉइंट्स में मैच का हाल इस मैच में गुजरात की किस्मत 7 ओवरों के अंदर ही तय हो गई थी.

मारिजान कैप की घातक गेंदबाजी के सामने गुजरात ने सिर्फ 33 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे. इसमें भी अपने 4 ओवरों में कैप ने ही अकेले 5 विकेट झटक डाले. उन्होंने सिर्फ 15 रन खर्चे. कैप इस टूर्नामेंट में एक पारी में 5 विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज बनीं.

उनसे पहले दिल्ली की ही तारा नौरिस और गुजरात की किम गार्थ ने ये उपलब्धि हासिल की थी. गुजरात का हश्र और बुरा होता अगर गार्थ (32) और जॉर्जिया वेयरहैम (2) एक अहम साझेदारी नहीं करतीं. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 33 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा हरलीन देओल (20) और तनुजा कंवर (13) ही दहाई का आंकड़ा छू सके. दिल्ली के लिए शिखा पांडे ने भी 3 विकेट लिए.लेकिन आने वाली आंधी का अंदाजा शायद ही किसी को था.

खास तौर पर तब, जब पहले ओवर में सिर्फ 4 रन आए. दूसरे ओवर से शेफाली ने हमला शुरू किया और सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक कूट दिया. इस दौरान एक ओवर में 4 चौके और 1 छक्के से 23 रन भी लूटे. दिल्ली इस मैच को जीतेगी, इस पर शायद ही किसी को शक रहा होगा शेफाली के हमले के दम पर दिल्ली ने सिर्फ 4 ओवरों में ही 57 रन उड़ा दिए, जबकि पावरप्ले के अंत तक स्कोर 87 रन हो गया. 8वें ओवर की पहली गेंद पर कप्तान लैनिंग ने चौके के साथ टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. शेफाली 28 गेंदों में 76 रन (10 चौके, 5 छक्के) और लैनिंग 17 रन बनाकर नाबाद रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *