थ्रेसर मशीन में फंसकर मजदूर के हाथ के हुए टुकड़े-टुकड़े, दूसरे युवक ने बचा ली जान

राजस्थान। भरतपुर के नगर के मानोता कला गांव में एक युवक का हाथ थ्रेसर मशीन में फंस गया। जिससे उसके हाथ के टुकड़े-टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि पास में खड़े एक युवक ने उसे पकड़ लिया जिससे उसकी जान बच गई। हांलकि उसका एक हाथ कट गया।

घटना रविवार दोपहर की है। किसान राजेश ने बताया कि मैं थ्रेसर में सरसों की गठरियां डाल रहा था। जब थ्रेसर में सरसों फंसी तो लोकेश सरसों को मशीन के अंदर डाल रहा था। तभी अचानक हाथ भी मशीन में चला गया। जैसे ही लोकेश चिल्लाया। मुझे पता लग गया कि लोकेश हाथ थ्रेसर में गया। तुरंत उसके शरीर को मैंने जकड़ लिया और बाहर की तरफ खींचा। तभी पास में खड़े ट्रैक्टर मालिक देवेश को आवाज देकर थ्रेसर को बैक गियर में कराया। इसके बाद लोकेश को थ्रेसर से बचाया। लेकिन हाथ के टुकड़े-टुकडे हो गए। लोकेश का अलवर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *