कांकेर- जिले में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 9 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बताया गया है कि पुलिस को बिना सूचना दिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था। इस बीच माओवादियों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। मामला कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, आलपरस के पास में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्य में 8 ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन भी लगी हुई थी। इसी दौरान रविवार रात को अचानक हथियारबंद माओवादी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों को बंधक बनाया।फिर एक-एक कर गाड़ियों में आग लगाई। मजदूरों और ग्रामीणों को चेतावनी देकर उन्हें छोड़कर मौके से भाग निकले। घटना के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।