डीडी नगर सेक्टर 4 पानी टँकी के आसपास कल यातायात बाधित रहेगा

21 मार्च 2022 को दोपहर 12 बजे से संध्या 5 बजे के मध्य डीडी नगर सेक्टर 4 की पुरानी, जर्जर, अनुपयोगी पानी टंकी को ब्लास्टिंग द्वारा तोड़ा जायेगा, इस दौरान सम्बंधित एवं नजदीक वाली सड़क पर यातायात 10 मिनट के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

विदित हो कि जैसे कि आपको पूर्व में सूचित किया गया है, की डीडी नगर स्वास्थ्य केंद्र जिसे जनवरी 2020 में पार्षद द्वारा मोवा से स्थान्तरित कर सेक्टर 2 पानी टँकी भवन को मरम्मत कर तात्कालिक रूप से प्रारम्भ करवाया गया था जो कि कोरोना काल मे वार्ड के लिए वरदान साबित हुआ,जिसमे 30000 वेक्सीनेशन के साथ कोरोना टेस्ट सहित विभिन्न सुविधा प्राप्त हुई।स्वास्थ्य केंद्र की सफलता को देखते हुए शासन द्वारा डीडी नगर स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन हेतु 60.9 लाख स्वीकृत किया गया है, इसी भवन का निर्माण के लिए सेक्टर 4 पानी टँकी के जर्जर भवन को डिमालिस कर स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण सुनिश्चित किया गया है।।
कल इस टँकी के आसपास यातायात पूर्णतः बन्द रहेगा तथा ब्लास्टिंग की प्रक्रिया के दौरान आसपास के क्षेत्र के नागरिको से सावधानी की भी अपेक्षा हैं।।

सहयोग की अपेक्षा के साथ
*सदैव आपकी सेवा में*
मधु चन्द्रवंशी(पार्षद)
आशु चन्द्रवंशी डीडी नगर 41
मो न 9009122000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *